बिहार के भागलपुर के नौगछिया इलाके में गुरुवार को एक नाव के पलट जाने से कई लोग लापता हो गए। बाचव अभियान चल रहा है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं नाव पलटने के बाद जिस महिला रेणु देवी जिनको सफलतापूर्वक बचा लिया गया ,उनका कहना है कि उस नाव में 100 लोग थे।
भागलपुर, नौगछिया जिला मजिस्ट्रेट का बयान – जिला मजिस्ट्रेट का कहना है कि एक व्यक्ति की नाव पलटने से मृत्यु हो गई हैं। 7 लोग लापता है, 9 लोगों को सफलतापूर्वक बचा लिया गया है अभी बचाव अभियान जारी है।