अभी तक तो लोग कोरोना के कहर से ही जूझ रहे है। अब एक नया फ्लू ‘बर्ड फ्लू’ का भी आगमन हो चुका है जो पक्षियों के लिए खतरनाक है। एएनआई से बातचीत करते हुए राजस्थान के पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने बताया कि यह फ्लू अभी तक चिकन और अंडों में नहीं पाया गया। हमे सूचना मिली है कि अलग -अलग जगहों पर 600 के आसपास कौवे मृत पाए गए। उन जगहों को चिन्हित कर आने वाले समय में इस संक्रमण को रोकने के प्रयास करेंगे।