गाजियाबाद में रविवार को बारिश के कारण श्मशान घाट की छत गिरने से 25 लोगों की मौत हो गई थी। घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी ने एक्शन लेते हुए सम्बंधित लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई । मंगलवार को सीएम ने हादसे में जान गंवाने वाले पीड़ितों के परिजनों को 10 -10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की और आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम लगाने का आदेश दिया।