राजधानी में इस बार भी दीपावली पर पटाखे जलाने की अनुमति नहीं होगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर अकांउट से एक विडियो के माध्यम से राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना और वायु प्रदूषण की समस्या का हवाला देते हुए कहा कि पूरी दिल्ली की दो करोड़ जनता एकसाथ दीपावली मनाएगी। उन्होंने कहा, ‘जिस तरह हमने पिछले वर्ष दीपावली पर पटाखे नहीं जलाने का संकल्प लिया था और दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में जुटकर दीपावली की खुशियां बांटी थीं। उसी तरह इस वर्ष भी हम साथ मिलकर दिवाली मनाएंगे लेकिन पटाखे नहीं जलाएंगे’। उन्होनें कहा, इस बार दीपावली के दिन लक्ष्मीपूजन का शुभ मुहुर्त शाम 7.39 बजे है। 14 तारीख को शाम 7.39 बजे हम फिर से कनॉट प्लेस में जुटेंगे वहां एक जगह लक्ष्मी पूजन करेंगे, कुछ टीवी चैनल इसका सीधा प्रसारण करेंगे ‘पंडितजी मंत्रोच्चार करेंगे और आप लोग अपने-अपने घरों में लक्ष्मी पूजन करेंगे। जब दो करोड़ दिल्लीवासी एक साथ लक्ष्मीपूजन करेंगे तो अलग ही नजारा होगा।’
साथ ही उन्होनें कहा, ‘इस वक्त दिल्ली में कोरोना और पॉल्युशन, दोनों का बड़ा कहर छाया हुआ है। स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली के लोग, दिल्ली सरकार मिलकर पूरा प्रयास कर रहे हैं पॉल्युशन की वजह से स्थिति ज्यादा खराब हो रही है पड़ोसी राज्यों की सरकारों ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया जिस कारण पराली जलाने की समस्या वर्षों से कायम है हर साल इस वक्त पॉल्युशन इन दिनों में होता है क्योंकि पराली जलने का धुआं दिल्ली की तरफ आता है। दुख की बात ये है कि पिछले कई सालों से ये हो रहा है, लेकिन कोई भी ठोस कदम उन सरकारों ने अपने किसानों के लिए नहीं उठाया।’