शुक्रवार को विधानसभा सदन में हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने निकिता मर्डर केस के मामले में कहा कि “प्यार के जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन के बहुत से मामले सामने आ रहे हैं। इसके बारे में हमें गंभीरता से सोचना होगा। इसके बारे में हमें कार्रवाई करनी होगी”।
गौरतलब है कि 26 अक्टूबर को बल्लभगढ़ में 21 वर्षीय निकिता को उसके कॉलेज के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी। अब इस मामले में एसआईटी ने फरीदाबाद कोर्ट में 700 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है।