अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी किताब ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जिक्र किया है। बराक ओबामा ने अपनी किताब राहुल गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि “कांग्रेस नेता राहुल गांधी में एक ऐसे ‘घबराए हुए और अनगढ़’ छात्र के गुण हैं जो अपने शिक्षक को प्रभावित करने की चाहत रखता है लेकिन उसमें ‘विषय में महारत हासिल’ करने की योग्यता और जुनून की कमी है”।
न्यूयॉर्क टाइम्स ने ओबामा की किताब ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ की समीक्षा की है। इसमें बराक ओबामा ने दुनियाभर के राजनीतिक नेताओं के अलावा अन्य विषयों पर भी बात की है। ओबामा ने अपने कार्यकाल के संस्मरणों पर लिखी किताब ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का भी ज़िक्र किया है।
न्यूयॉर्क टाइम्स ने ओबामा की किताब ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ की समीक्षा करते हुए लिखा “बराक ओबामा जितने अच्छे लेखक हैं उतने ही अच्छे इंसान भी। यह महज़ यह नहीं है कि यह पुस्तक एक छोटे से संस्मरण के रूप में उम्मीद की जा सकती है”। उन्होंने लिखा, “उनका ध्यान व्यक्तिगत की तुलना में अधिक राजनीतिक है, लेकिन जब वह अपने परिवार के बारे में लिखते हैं तो यह उदासीनता के करीब है”।