5 नवंबर की रात मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया। वह इंडियन प्रीमियर लीग के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए है। जसप्रीत बुमराह के आईपीएल 2020 में 27 विकेट लिए। बुमरहा से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार ने एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था।
भुवनेश्वर ने आईपीएल 2017 में 26 विकेट लिए थे तो वहीं हरभजन सिंह ने आईपीएल 2013 और जयदेव उनादकट ने 2017 में 24-24 विकेट लिए थे। जसप्रीत बुमराह ने दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 4 ओवर में महज 14 रन देकर 4 विकेट लिए थे।