दिल्ली में त्यौहारो के साथ ही सर्दी ने भी दस्तक दे दी है। लेकिन इसके साथ ही सर्दी ने प्रदूषण स्तर को भी बढ़ा दिया है भोर के किरण व शाम के सूर्य अस्त के साथ ही आसमान में धुंध के चादर दिखाई देने लगते है। 4 नवंबर को करवाचौथ वाले दिन दिल्ली का प्रदूषण अधिक स्तर पर रहा। एनआई के अनुसार, ‘दिल्ली प्रदूषण समिति के आँकड़ो के अनुसार वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) नेहरू नगर में 453, आईटीओ दिल्ली में 460, व लोधी रोड़ में 401 (गंभीर श्रेणी) पर है’।
तो वही 5 नवंबर को दिल्ली एनसीआर में दिल्ली प्रदूषण समिति के 7:00 am के आंकड़े के अनुसार वायु गुणवत्ता सूचकांक नोएडा सेक्टर में 1 में 458, गुरुग्राम सेक्टर 51 में 469 व IGI एयरपोर्ट में 447 (गंभीर श्रेणी) पर है।